मास्क के बिना रेलवे स्टेशन में प्रवेश प्रतिबंध
बिलासपुर
अगर आप रेलवे में सफर करना चाहते है और बिना मास्क के अगर वहां पहुंचते है तो आपको स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामले को देखत हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट क्रमांक तीन से बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है और प्रत्येक यात्री की जांच करने के निर्देश टीटीई और जीआरपीएफ और आरपीएफ की टीमों को दिए हैं। बिना मास्क पहने यात्रियों पर 500 रुपये का अर्थदंड लगाने की छूट भी दी गई है। इस लिहाज से यदि यात्री नहीं मानते हैं तो रेलवे बोर्ड के इस आदेश का भी पालन कर सकती है।