जिम्मी शेरगिल ने टीवी शो को किया इनकार

पिछले कुछ दिनों से एक्टर जिम्मी शेरगिल अपने टेलीविजन डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो ‘स्वर्ण घर’ के जरिए छोटे पर्दे पर डेब्यू करेंगे। जिम्मी कहते हैं, "रवि और सरगुन को मैं पिछले कई सालों से जानता हूं, वे दोनों मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों मेरे पास अपना एक कॉन्सेप्ट लेकर आए थे, तब उनसे मेरा सबसे पहला सवाल ये था कि मुझे कितना वक्त देना पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट की सबसे अच्छी बात ये थी की मुझे केवल 15-20 दिन ही देने थे, मेरा एक कैमियो रोल था और बस इसीलिए मैंने हामी भर दी थी। हालांकि वो आॅफिशियल नहीं था। मैंने किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था। ये देखकर मैं खुद हैरान हूं कि ये बात लीक कैसे हुई? सच तो ये है की मुझे अपने दूसरे कमिटमेंट की वजह से इस प्रोजेक्ट के लिए मना करना पड़ा। एक्टर ने आगे बताया, देश भर में कोविड के मामले बढ़ने से मेरे पिछले कमिटमेंट जिसमें वेब सीरीज और कुछ पंजाबी फिल्मों की शूटिंग की डेट्स ऊपर-नीचे हो गई हैं। जाहिर है, मैंने जिन्हे पहले कमिट किया है अभी उनके साथ ही आगे बढूंगा। कोविड के माहौल को देखकर, फिलहाल टीवी या किसी और प्रोजेक्ट के लिए कमिट करना सही नहीं होगा। बस यही वजह थी की मैंने रवि-सरगुन को मना किया है। क्यों नहीं…बस मैं 300 एपिसोड नहीं कर सकता (मुस्कुराते हुए) टीवी में बहुत टाइम देना होता है। हां, यदि टेलीविजन में कोई छोटा और इंटरेस्टिंग रोल रहा तो जरूर इस प्लेटफार्म का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। बता दें, जिम्मी आखरी बार वेब सीरीज 'योर आॅनर' में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *