कोहली के आते ही बदली बुमराह की रंगत, गेंदबाज ने खुद बताया कितनी अहम है कप्तान की एनर्जी
नई दिल्ली
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहुत दिनों बाद अपनी पुरानी रंगत में नजर आए। इससे ठीक पहले विराट कोहली ने भी अपने पुराने अंदाज वाली पारी खेली थी। ये दोनों नजारें एक ही टेस्ट मैच में देखने को मिल रहे हैं और वह है- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहा भारत की तीसरा टेस्ट मैच। यह मैच केपटाउन में हो रहा है जहां पर मौजूदा टेस्ट सीरीज का फैसला होना है और फिलहाल मामला भारत के पक्ष में 60 प्रतिशत तक झुका हुआ है। 5 महीने के बच्चे को तुरंत जरूरत है ओपन हार्ट सर्जरी की, मदद करें जोहांसबर्ग की करारी हार के बाद भारतीय टीम के दो धुरंधर की फॉर्म वापसी बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ये दोनों ही अपने दिन पर मैच विजेता हैं।
कोहली और बुमराह दोनों की वापसी- कोहली और बुमराह दोनों की वापसी- बुमराह जोहांसबर्ग में हुए टेस्ट मैच में बहुत ही फीके गेंदबाज थे लेकिन वहां पर विराट कोहली भी नहीं खेले थे। विराट कोहली को तेज गेंदबाजों का कप्तान माना जाता है और वह जिस तरीके से टेस्ट मैचों में ऊर्जा फूंक देते हैं उसके चलते पूरी दुनिया के क्रिकेट दिग्गज उनके बहुत बड़े फैन भी है। अगर विराट कोहली के आते ही भारतीय टीम फिर से पुरानी रंगत में दिखाई देने लगी है तो इसमें कप्तान के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी केवल 223 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका को भी 210 रनों पर ढेर करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सनसनीखेज तेज गेंदबाज ने ऐसे पांच तगड़े विकेट लिए जिसका दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।