काइली जेनर इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला
यंग बिजनेसपर्सन और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने सोशल मीडिया पर नई महारथ हासिल कर ली है. काइली जेनर इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाली पहली महिला बन गई हैं. जी हां, काइली जेनर को इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं.
इसी के साथ काइली जेनर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने तीसरी पर्सनालिटी बन गई हैं. पहले नंबर पर खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम का अकाउंट है. इसके फॉलोअर्स 460 मिलियन हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के फुटबॉलर Cristiano Ronaldo हैं, जिन्हें 389 मिलियन यूजर्स फॉलो कर रहे हैं.
काइली जेनर के बाद फुटबॉलर Lionel Messi (300 मिलियन फॉलोअर्स) और एक्टर Dwayne 'The Rock' Johnson (289 मिलियन फॉलोअर्स) हैं. काइली जेनर के बाद सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला पॉप सिंगर
काइली जेनर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी प्लेटफॉर्म के जरिए वह अपने कॉस्मेटिक बिजनेस Kylie Cosmetics का प्रमोशन भी करती हैं. हालांकि काफी समय से काइली जेनर सोशल मीडिया पर लो-प्रोफाइल बनाए हुए हैं. इसका बड़ा कारण काइली जेनर की दूसरी प्रेग्नेंसी है. 24 साल की काइली जेनर अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. ये बच्चा उनके पार्टनर ट्रैविस स्कॉट का है. ट्रैविस से काइली की एक बेटी भी है, जिसका नाम स्टॉर्मी वेबस्टर है.
काइली जेनर, कर्दाशियां-जेनर परिवार की सबसे छोटी और सबसे अमीर सदस्य हैं. साथ ही काइली परिवार की सबसे मशहूर सदस्य भी हैं. उनकी बड़ी बहन किम कर्दाशियां हैं, जिन्हें रियलिटी टीवी, बिजनेस और सोशल मीडिया की दुनिया में अच्छे से जाना जाता है.
महज 24 साल की उम्र में काइली जेनर ने कई बिजनेस शुरू कर लिए हैं. इसमें Kylie Cosmetics, Kylie Skin, Kylie Swim और हाल में लॉन्च हुआ Kylie Baby शामिल है. इतना ही नहीं काइली जेनर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी भी हैं.
फोर्ब्स की 2020 में आई सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में काइली जेनर का टॉप में था. 2021 में फोर्ब्स की 100 Richest Self-Made Women लिस्ट में जगह बनाने वाली काइली जेनर सबसे यंग इंसान बनी थीं. काइली जेनर की नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर है.