पीएम मोदी की वीसी आज, सीएम गहलोत पीएम को राजस्थान की स्थिति से कराएंगे अवगत, कोरोना पर होगी चर्चा

जयपुर

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी  गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 4.30 बजे वीसी के जरिए बैठक करेंगे। वीसी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी जुड़ सकते हैं। वीसी में सीएम गहलोत एक बार फिर केंद्र सरकार से सभी को बूस्टर डोज लगाने की मांग उठा सकते हैं। सीएम गहलोत लगातार केंद्र सरकार से हर आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की लगातार मांग करते रहे हैं। सीएम का कहना है कि केंद्र सरकार छोटे बच्चों के वीक्सीनेशन जल्द शुरू कर बूस्टर डोज का दायरा बढ़ाए। पीएम मोदी वीसी के जरिए देश में कोरोना की स्थिति और उपायों पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है की सीएम गहलोत खुद कोरोना पोजिटिव हो गए है।

सीएम लगातार कर रहे हैं सभी को बूस्टर डोज लगाने की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  वीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होने की संभावना है। सीएम गहलोत वीसी से जुड़ते हैं तो राजस्थान में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी देंगे। राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या 38448 हो गई है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए सख्तियों लागू कर दी है। वीसी के जरिए सीएम गहलोत प्रदेश में बरती जा रही सावधानियां और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री की वीसी में सभी व्यक्तियों के बूस्टर डोज लगाने की मांग उठा सकते हैं। इसके साथ ही सीएम गहलोत 2 साल से ऊपर के सभी बच्चों के भी वैक्सीन लगाने का प्रस्ताव इस वीसी में रख सकते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कहते रहें हैं कि केंद्र सरकार के पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तो सभी व्यक्तियों के बूस्टर डोज और 2 साल से ऊपर तक के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *