3 साल की मासूम बच्ची को मिला न्याय, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
रीवा
जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन माह पूर्व तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. त्योंथर तहसील न्यायालय में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने माता-पिता के साथ सो रही तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में तहसील न्यायालय में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. घटना के तीन माह के भीतर ही न्यायालय ने आरोपी को सजा सुना दी है. अभियोजन अधिकारी धीरज कुमार की मानें तो वर्तमान में आरोपी की उम्र महज 19 वर्ष है. अब उसका शेष बचा जीवन जेल की काल कोठरी में बीतेगा.
माता पिता के साथ सो रही 3 वर्ष की मासूम बच्ची को पड़ोस में रहने वाला युवक उठाकर अपने साथ ले गया. आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद मामले की जानकारी लगते ही बच्ची के परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई. तब पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.