उप महानिरीक्षक हिंगणकर को पितृ शोक

ग्वालियर
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्वालियर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश हिंगणकर के पिता श्री त्र्यिंबक वामन हिंगणकर का शुक्रवार को ग्वालियर स्थित उनके शासकीय आवास परनिधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री हिंगणकर लंबे समय से अपने पुत्र राजेश हिंगणकर के साथ ही रह रहे धे। वे पिछले कुछसमय से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते रोज सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कल सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री हिंगणकर सिंचाई विभाग में अधीक्षण यंत्री के पद पर कार्यरत रहे और प्रभारी मुख्य अभियंता के तौर पर कार्य करते हुए रिटायर हुए थे। उन्होंने ग्वालियर में अंचल मेंभी अपनी सेवाएं दीं। कल दोपहर ही यहां ग्वालियर के मुरार स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी अंत्येष्टि में अंचल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, राजनेता, पत्रकारों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

बताना मुनासिब होगा कि डीआईजी राजेश हिंगणकर का हाल ही में भोपाल में उप पुलिस कमिश्नर के रूप में पदस्थ किया गया है, लेकिन वेवहां जा पते उससे पूर्व ही उनके पिता का निधन हो गया। बताया गया है कि अब 15 दिन बाद ही श्री हिंगणकर भोपाल उप पुलिस कमिश्नर का चार्ज ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *