14 दिन से लापता बच्चे का शव कालोनी के वाटर टैंक में मिला
इंदौर
एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन कालोनी के अंडर वाटर टैंक में शुक्रवार को 15 दिन पुराना बच्चे का शव मिला है। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और शव को एमवाय पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।जांच की तो पता लगा कि 14 दिन पहले स्वजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।स्वजनों ने शव की शिनाख्त की और पीएम के बाद शव उन्हे सौंप दिया है।स्वजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या की गई है।इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एरोड्रम टीआइ संजय शुक्ला ने बताया कि 30 दिसंबर को 13 साल का नितिन पुत्र मनोज पांडे घर के पास में बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था।खेलते हुए बच्चे का शर्ट फट गया।उसने दोस्तों से कहा कि घर जाएगा तो उसके माता-पिता पिटाई करेंगे।
वह दिन भर घर नहीं आया तो स्वजन उसे ढूंढने निकले, जब वह नहीं मिला तो दूसरे दिन थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराने पहुंचे। एक दिन बात आए स्वजनों से टीआइ ने पूछा कि वे देरी से केस दर्ज कराने क्यों आए हैं, इस पर पिता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले भी किसी बात से नाराज होकर घर से चला गया था, लेकिन दूसरे दिन वापस आ गया था। इस बार भी सोचा कि वह घर वापस आ जाएगा लेकिन नहीं आया।