ग्वालियर में टूटा सर्दी का 31 साल का रिकॉर्ड, MP से हिमाचल तक अंधाधुंध कोहरा
ग्वालियर
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शनिवार को शिवपुरी का करैरा शहर सबसे ठंडा रहा. वहां दिन का अधिकतम तापमान लुढ़ककर 11.3 डिग्री रह गया. वहीं ग्वालियर में भी 12.6 डिग्री तापमान के साथ सर्दी ने 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रदेश में सबसे ठंडी रात भी शिवपुरी के पिपरसमा में रही. वहां रात का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री रहा.
कोहरे के कारण भारतीय रेलवे 16 जनवरी को देशभर में 1005 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। वहीं, 29 को आंशिक तौर पर कैंसिल किया है। इसके अलावा 7 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। मध्यप्रदेश में कोहरे की आगोश में है। प्रदेश के 13 शहरों में कोल्ड डे है जबकि 18 शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। आज सुबह भोपाल सहित कई जिलों में विजीबिलिटी शून्य तक पहुंच गयी। भोपाल में सुबह आठ बजे तक हालत ऐसी हो गई है कि सामने कुछ भी नहीं दिख रहा है। सुबह 10 बजे विजीबिलिट 50 से 200 मीटर तक थी जबकि यह सुबह सात बजे बेहद कम हो गयी थी। राजधानी में 3 साल बाद कोहरा इतना घना छाया है। इससे पहले 2018 दिसंबर के अंत में घना कोहरा छाया था।
मध्य प्रदेश कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है. पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल में शनिवार को कोल्ड डे रहा. मध्यप्रदेश में शिवपुरी का करैरा शहर सबसे ठंडा रहा. वहां दिन का अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री रहा. यहां पारा सामान्य से 10.2 डिग्री नीचे था. ग्वालियर प्रदेश में दूसरा सबसे सर्द शहर रहा. ग्वालियर में सर्दी में 31 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री रहा. इससे पहले 1990 में पारा इतने नीचे आया था. वहीं भिंड और नौगांव में भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी रही. दोनों शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया है. यह सामान्य से करीब 10 डिग्री कम रहा.
भोपाल से इंदौर डायवर्ट हुर्इं दिल्ली और मुंबई उड़ानें
भोपाल में घने कोहरे के कारण राजाभोज एयरपोर्ट में पहुंचने वाली मॉर्निंग फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। हालांकि कुछ घंटे की देरी से ये फ्लाइट्स वापस भोपाल एयरपोर्ट पहुंची। सुबह पौने नौ बजे भोपाल आने वाली दिल्ली और मुंबई फ्लाइट्स को जीरो विजिबिलिटी के चलते इंदौर डायवर्ट किया गया। 11 बजे के बाद वापस ये फ्लाइट्स भोपाल पहुंची। गौरतलब है कि भोपाल एयरपोर्ट में आधुनिक इंस्टूमेंट लैडिंग सिस्टम को लगाया जा रहा है, जिससे 500 मीटर से अधिक की कम दृश्यता में भी आसानी से विमान लैंड हो सकेंगे।
25 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा
मध्य प्रदेश के 25 शहरों में शनिवार रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. शनिवार को सबसे सर्द रात ग्वालियर चंबल इलाके में रही है. शिवपुरी जिले के पिपरसमा में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही अशोकनगर के आंवरी में रात का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज हुआ. नौगांव में 5.6, गुना में 5.7, दतिया और ग्वालियर में रात का पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया.
19 जनवरी तक सताएगी कड़ाके की सर्दी
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ा है. उत्तर भारत से 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीत लहर आ रही है. इसके चलते अगले तीन दिन तक कड़ाके की सर्दी रहेगी. इस दौरान खासकर ग्वालियर चंबल में ठिठुरन के साथ ही कोहरे का भारी असर रहेगा. मौसम विभाग ने अंचल में 19 जनवरी के आसपास बारिश की संभावना भी जताई है. 20 जनवरी के बाद सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं.
इन शहरों में सबसे सर्द रात रही ( न्यूनतम तापमान वाले शहर)
- शिवपुरी (पिपरसमा) – 3.3°C
- अशोकनगर (आंवरी) – 4.5°C
- छतरपुर (नौगांव) – 5.6°C
- गुना (सिटी) – 5.7°C
- नीमच (मरूखेड़ा) – 6.7°C
- दतिया (सिटी) – 7.0°C
- रतलाम (सिटी) – 7.0°C
- शाजापुर (सिटी) – 7.0°C
- ग्वालियर (सिटी) – 7.2°C
- धार (सिटी) – 7.2°C
- शिवपुरी (करैरा) – 7.4°C
- भिंड (गोहद) – 7.4°C
- विदिशा (कुरवाई) – 7.5°C
- टीकमगढ़ (सिटी) – 7.7°C
- राजगढ़ (सिटी) – 8.0°C
- सिवनी (सिटी) – 8.0°C
- सागर (सिटी) – 8.4°C
- खरगोन (सिटी) – 8.4°C
- उज्जैन (सिटी) – 8.8°C
- खजुराहो – 8.8°C
- रायसेन (सिटी) – 9.0°C
- इंदौर (एयरपोर्ट) – 9.1°C
- भोपाल (बैरागढ़) – 9.7°C
- बड़वानी (तालुन) – 9.9°C
- खण्डवा (सिटी) – 10.0°C
इन शहरों का दिन सबसे सर्द रहा
- शिवपुरी (करैरा) – 11.3°C, समान्य से 10.2°C कम
- ग्वालियर (सिटी) – 12.6°C, समान्य से 9.2°C कम
- भिंड (गोहद) – 12.8°C, समान्य से 9.0°C कम
- छतरपुर (नौगांव) – 12.8°C, समान्य से 10.2°C कम
- सिवनी (सिटी) – 16.4°C, समान्य से 9.6°C कम
- जबलपुर (सिटी) – 17.4°C, समान्य से 6.8°C कम
- पचमढ़ी – 17.5°C, समान्य से 1.9°C कम
- उमरिया (सिटी) – 17.7°C, समान्य से 6.8°C कम