धार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किडनैप लड़की को छुड़ाया

धार
पश्चिम बंगाल की 15 साल की लड़की को धार पुलिस और चाइल्ड लाइन ने किडनैपर के चंगुल से छुड़ाया. आरोपी लड़की के सपने सच करने के बहाने उसे पश्चिम बंगाल से गुजरात ले जा रहा था. लड़की को उसकी नीयत पर शक हुआ तो उसने घर फोन कर दिया था. इसके बाद पश्चिम बंगाल से लेकर मध्य प्रदेश तक पुलिस एक्टिव हुई और लड़की को बचा लिया. आरोपी राजकोट का है. उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, 15 साल की नाबालिग लडकी की गुजरात के राजकोट के परेश से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई. लड़की का सपना सिंगर बनना है. परेश ने उसे सिंगर बनाने और उसके सपने को पूरा करने का लालच  दिया. इसके बाद आरोपी लड़की को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से लेकर राजकोट रवाना हो गया. दोनो बस से इंदौर तक पहुंचे. यहां लड़की को लड़के पर शक हो गया. वह समझ गई कि वह फंस चुकी है और लड़का उसे किडनैप कर राजकोट ले जा रहा है.
विज्ञापन

लड़की ने लगाया दादा को फोन
लड़की ने इंदौर में किसी बहाने से अपने दादा को फोन लगाकर पूरी घटना बताई. लड़की के परिजनों ने पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत सामाजिक संस्थाओं से भी मदद मांगी. इसके बाद मिशन मुक्ति फाउंडेशन के माध्यम से राष्ट्रीय  बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो तक यह बात पहुंची. इसके बाद सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ इंदौर और धार पुलिस भी लड़की की सर्चिंग मे जुट गए. मोबाइल की  लोकेशन के आधार पर पुलिस ने चामुंडा ट्रेवल्स की बस को ट्रेस किया. यह बस इंदौर से गुजरात के राजकोट जा रही थी.

नौगांव में पुलिस ने किया ट्रेस
चाइल्ड लाइन के जिला संयोजक राधेश्याम काजरे ने बताया कि पुलिस ने इस बस को धार के नौगांव थाना इलाके में ट्रेस कर लिया. लड़की और परेश को बस से उतारा गया और लड़की को चाइल्ड लाईन ने अपने पास सुरक्षित रख लिया. आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया और अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कुछ कार्रवाई के बाद लड़की को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *