ठिठुर रहा है उत्तर भारत, दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, Orange Alert जारी
नई दिल्ली
नार्थ इंडिया में ठंडी का रौद्र रूप जारी है, सर्दी की वजह से लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश, शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है, ऊपर से दिल्ली में प्रदूषण ने भी आतंक फैलाया हुआ है। राजधानी में आज भी हवा काफी जहरीली बनी हुई है, दिल्ली का AQI 301 पहुंच गया है, जो कि खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा भी छाया हुआ है।
बढ़ती ठिठुरन ने लोगों को बुरी तरह से तंग कर दिया है , मौंसम विभाग ने इस वक्त दिल्ली में आज के लिए 'ऑरेंज' और सोमवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। दिल्ली में शनिवार का दिन पिछले दस साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है। कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम यानी कि 6.1 रहा तो वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम यानी कि 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।