बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि ने पूल से शेयर की सिजलिंग फोटो
टीवी की दुनिया की स्टनिंग एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े सोशल मीडिया पर अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर करके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. सृष्टि रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस हैं. एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी सुपर गॉर्जियस तस्वीरों से भरा हुआ है. अब मोनोकनी में सृष्टि की नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
पूल में सृष्टि का किलर अंदाज
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीर शेयर की है. फोटो में सृष्टि प्रिंटेड मोनोकनी पहने स्विमिंग करती हुई नजर आ रही हैं. सृष्टि ने न्यूड मेकअप किया हुआ है और वो कैमरे को किलर एक्सप्रेशंस के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. सृष्टि की मोनोकनी फोटो में उनका एटीट्यूड, अंदाज और पोज हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “My Kind Of Monday Blues”
सृष्टि की ये सिजलिंग फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें जल परी कह रहा है, तो कोई ब्यूटीफुल. एक यूजर ने सृष्टि की तारीफ में लिखा- बहुत हार्ड, वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- गॉर्जियस ब्यूटी. सृष्टि रोड़े बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की बेस्ट फ्रेंड हैं. सृष्टि अक्सर ही रुबीना संग हैंगआउट या पार्टी एन्जॉय करती हुई देखी जाती हैं. सृष्टि टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस भी हैं. वे कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. सृष्टि को सीरियल छोटी बहू और पुनर्विवाह से लाइमलाइट मिली थी.