आ गई अडानी विल्मर के IPO की लॉन्चिंग डेट, ये है पूरी डिटेल

 नई दिल्ली

फॉर्च्यून तेल बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड यानी एडब्ल्यूएल (AWL) के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। हालांकि, आईपीओ के इश्यू प्राइस और लॉट साइज को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि अडानी समूह की ये 7वीं कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्टेड होगी।

आईपीओ साइज घटा: बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि अडानी विल्मर लिमिटेड ने अपने आईपीओ के साइज को घटा दिया है। कंपनी ने पहले 4,500 करोड़ रुपये के आईपीओ साइज की योजना बनाई थी, जो अब घटाकर 3,600 करोड़ रुपये कर दिया है।

कहां खर्च करेगी कंपनी: आईपीओ से मिलने वाली रकम में से 1,900 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, 1100 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और 500 करोड़ रुपये रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश के वित्तपोषण में इस्तेमाल किए जाएंगे। आपको बता दें कि अडानी विल्मर, अहमदाबाद स्थित अडानी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह के बीच 50:50 की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *