जिला कलक्टर ने वैक्सीनेशन केन्द्रों व माइक्रो कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों का दौरा किया

जयपुर
जयपुर जिला कलक्टर राजन विशाल ने शुक्रवार को शहर के अजमेरी गेट, किशनपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड, रामगंज चौपड और जौहरी बाजार क्षेत्र का दौरा किया। विशाल ने जगह-जगह लोगों से बात की। लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।

जिला कलक्टर ने बनीपार्क स्थित राजकीय चिकित्सालय में चल रहे वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों और वैक्सीनेशन लगा रहे लोगों से वैक्सीनेशन के बारे में जिला कलक्टर ने चर्चा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने जिला कलक्टर को जिले में हो रहे वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से बताया।

जिला कलक्टर ने कोरोना से पीडित लोगों को दिये जाने वाली दवाइयों के किट को देखा और चिकित्सकों से पूछा कि वे किस प्रकार से कोरोना पीडितों से सम्पर्क करते है। कैसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हैं। जिला कलक्टर ने बनीपार्क में बने माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन में जाकर बीट कांस्टेबल, इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स और कोरोना का इलाज ले रहे लोगों के परिजनों से बात की।

जिला कलक्टर ने रामगंज चौपड पर वैक्सीन चल वाहन से वैक्सीन लगवा रहे लोगों के पास जाकर वैक्सीन कार्य को मौके पर देखा। चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों और वैक्सीन लगा रहे महिला व पुरूषों से वैक्सीनेशन के बारे में बात की। विशाल ने पुलिस कर्मियों से मास्क न लगाने वाले लोगों के चालान के बारे में भी जानकारी ली।

जिला कलक्टर विशाल ने शुक्रवार को जिला परिषद के अधिकारियों और नागरिक सुरक्षा के अधिकारियों से जिला परिषद व नागरिक सुरक्षा की कार्यप्रणाली के बारे में और विभिन्न योजनाओं में हो रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर विशाल को उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा इन्द्रमल ने बताया कि जिले में एक हजार सक्रिय स्वयं सेवक सेवाएं दे रहे है। जिला स्तर पर जिला त्वरित कार्यवाही टीम 24 घंटे राउण्ड दी क्लॉक कार्यरत है। स्वयं सेवक विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं और निर्वाचन की वीडियोग्राफी सम्पादित करते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *