आज से विवाहों व मांगलिक कार्यों के मुहूर्त शुरू
भोपाल
खरमास की समाप्ति के बाद विवाहों व मांगलिक कार्यों के मुहूर्त शुरू हो गए हैं। शनिवार से शुभ मुहूर्त होने से बड़ी संख्या में अब शादियां शुरू हो जाएंगी। एक महीने से अधिक फरवरी तक खूब शादियां होंगी। मार्च में गुरु व शुक्र अस्त रहने के कारण विवाह मुहुर्त नहीं रहेंगे। राजधानी भोपाल में दो माह के दौरान अलग-अलग मैरिज गार्डन, शादी हाल व घरों में दो हजार से अधिक शादियां होंगी। वहीं मार्च में विवाह नहीं होंगे। अप्रैल, मई, जून, जुलाई में भी विवाहों के मुहूर्त हैं।
सूर्य किसी भी एक राशि पर एक महीने तक रहता है। जब यह धनु या मीन राशि पर होता है तो इसे खरमास कहते हैं। खरमास की समयावधि में विवाह व मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। अब खरमास समाप्त हो चुका है। मकर संक्रांति के बाद से विवाह व मांगलिक कार्यों के मुहूर्त शुरू हो चुके हैं। शहर में 22 जनवरी यानी शनिवार से अधिक संख्या में शाहनाइयां गूंजेगी। मूर्ति प्रतिष्ठा, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार सहित कई मांगलिक कार्य होंगे।
विवाह संस्कार के शुभ मुहूर्त
जनवरी- 22, 23, 25, 29
फरवरी- पांच, छह, नौ, 10, 18, 19
मार्च : विवाहों के मुहूर्त नहीं हैं।
अप्रैल : 14, 15, 19, 20, 21, 22, 23
मई : दो, तीन, नौ, 10, 12, 18, 20, 26, 31
जून : एक, छह, आठ, 11, 14, 21
जुलाई : तीन, आठ, नौ।
मूर्ति प्रतिष्ठा के मुहूर्त
जनवरी– 22, 23
फरवरी– तीन, पांच, छह, सात, 10, 14, 19
मार्च : मुहूर्त नहीं।
अप्रैल : नौ, 10, 16, 17, 23
मई : चार, छह, सात, आठ, 12, 13, 14, 20, 26, 27
जून : 10, 11, 19
यज्ञोपवीत संस्कार के शुभ मुहूर्त
जनवरी : 23, 30
फरवरी : दो, तीन, 10, 18
मार्च : मुहूर्त नहीं।
अप्रैल : तीन, छह, 21
मई : चार, पांच, छह, 12, 13, 18, 20
जून : दो, 10, 16
मुंडन संस्कार
जनवरी : 24, 28
फरवरी : तीन, छह, सात, 14
मई : सात, आठ, 13, 14, 18, 26, 27
जून : एक, चार, 10, 19