बिहार के 18 शहरों ने झेली जम्मू से भी सर्द रात, आज भी बारिश और ओले के आसार

 पटना

बिहार के 18 से अधिक शहरों में न्यूनतम पारा जम्मू से भी कम रिकॉर्ड किया गया। बिहार के इन शहरों में जम्मू के मुकाबले दो से तीन डिग्री तक तापमान में अंतर देखा गया। भारी ठंड झेल रहे राज्य के प्रमुख शहरों में पटना, गया, पूर्णिया, छपरा आदि शामिल हैं। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को जम्मू का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पूर्णिया में 9.5 डिग्री, छपरा में 8.3 डिग्री, दरभंगा में 9.4 डिग्री, मोतीहारी में 7.6 डिग्री, शेखपुरा में 9.2 डिग्री, सीतामढ़ी के पुपरी में 8.8 डिग्री, अररिया में नौ डिग्री, औरंगाबाद में 7.9 डिग्री, बेगूसराय में 9.8 डिग्री, हरनौत में 8.4 डिग्री, समस्तीपुर के पूसा में 8 डिग्री और सहरसा के अगवानपुर में 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इन शहरों के अलावा बिहार के कई शहर ऐसे हैं, जिनका डेटा देर शाम तक मौसम विभाग को प्राप्त नहीं हो सका था, जहां कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही।

देहरादून से भी ठंडा रहा पटना
देहरादून में भी न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा। इस हिसाब से बिहार के दर्जनभर शहर देहरादून से भी ठंडे रहे। हालांकि अब न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से अगले 24 घंटों में इन शहरों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। राज्य के कई शहरों में जम्मू के आसपास तापमान रहा, उनमें भागलपुर में 10.6 डिग्री, वाल्मिकीनगर में 10.8 डिग्री, सुपौल में 10.6 डिग्री, बक्सर में 10.3 डिग्री, कटिहार में 10.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। यह हाल तब है जब बिहार के इन शहरों के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटों में आंशिक बढ़ोतरी हुई है।

साल भर में बनते हैं एक-दो बार ऐसे हालात
मौसमविदों का कहना है कि सालभर में ऐसे हालात एक दो बार बनते हैं, जब पर्वतीय प्रदेशों से न्यूनतम तापमान में मैदानी इलाकों में कमी देखी जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पर्वतीय प्रदेशों में पश्चिमी विक्षोभ से उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से तब बारिश हो रही होती है और उस समय मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का प्रभाव बना होता है। एक-दो दिनों बाद स्थिति में बदलाव के आसार हैं। मौसमविदों के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर शहरों का तापमान ऊपर चढ़ेगा और यह अंतर घट जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *