कांग्रेस नेता के फार्म पर देर रात छापेमारी, एक ही नंबर की दो बसें मिली
कटनी
नगर निगम के प्रथम महापौर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजेंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ राजा भैया के परिवारिक फर्म पर देर रात जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. कार्रवाई की सूचना मिलते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. राजा भैया के परिवारिक फर्म पर रात करीब 1:00 बजे जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी शुरू की.
जांच टीम ने उनके पहरुआ स्थित केरोसिन डिपो पंप एवं बस डिपो पर छापा मारा. जहां से टीम को एक ही नंबर की दो बसें तो मिली ही है और पंप में भी बायो डीजल केरोसिन का स्टॉक से अधिक भंडारण मिला है. लगभग पांच लाख लीटर केरोसिन मिला है, जिसे टीम ने जांच में लिया है. हजारों लीटर स्टॉक से अधिक केरोसिन मिला है. एक ऐसी ही अंडरग्राउंड टैंक रोशनी ट्रकों में भरा हुआ था, एक टैंकर चौदहा फिलिंग सेंटर का बताया जा रहा है, जिसे यहां पर छिपा कर रखा गया था.
दो दिन पूर्व मेसर्स किरार ट्रेडर्स डीलर के यहां की गई कार्रवाई से ये पूरा प्रकरण जोड़ा जा रहा है. यहां पर भी केरोसिन पहुंचाया जाता था. इस कार्रवाई के दौरान कलेक्टर प्रियंका मिश्रा, रामानुज टोपे एसपी, सुनील जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो थानों के टीआई सहित खाद्य विभाग की टीम व पुलिस महकमा मौजूद रहा.