तीसरे चरण के लिए 59 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन, 20 फरवरी को होगा मतदान

लखनऊ
सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीरण चरण के लिए आज (25 जनवरी) नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि 16 जिलों की 59 सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 01 फरवरी 2022 है। 02 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि चार फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मतदान 20 फरवी को होगा।
 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध करवायी है। वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए नामांकन के समय जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी। बताया कि 5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 मतदाता हैं। इसमें 1,16,12,010 पुरुष मतदाता, 99,62,324 महिला मतदाता तथा 1,096 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इस सीटों पर होगा नामांकन
हाथरस, सादाबाद़, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (अजा), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (अजा), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (अजा), करहल, कायमगंज (अजा), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (अजा), जसवन्तनगर, इटावा, भरथना (अजा), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (अजा), रसूलाबाद (अजा), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (अजा), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर,किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (अजा) , माधौगढ़, कालपी, उरई (अजा) , बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (अजा), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (अजा),हमीरपुर, राठ (अजा), महोबा एवं चरखारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *