कदम-कदम बढ़ाए जा… राजपथ पर दिखा शौर्य, गर्व और विविधता के प्रतीक
नई दिल्ली
देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर देश की आजादी से अब तक शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने दो मिनट का मौन भी रखा। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान उत्तराखंड की टोपी में दिखे। इस टोपी पर उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित है। इसके अलावा वह मणिपुर के गमछे में भी नजर आए। इस बीच राजपथ पर रिपब्लिक डे की परेड शुरू हो चुकी है। लेफ्टिनेंट जनरल विजय मिश्रा इस परेड के कमांडेंट हैं और उनकी सलामी के साथ ही परेड की शुरुआत हुई है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में सलामी मंच के सामने स्वदेशी तौर पर बनाई गई 75/24 पैक होवित्जर एमके-1 तोप सिस्टम का प्रदर्शिन किया गया।
गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत लेफ्टिनेंट जनरल विजय मिश्रा की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दिए जाने के साथ शुरू हो चुकी है। वह परेड के कमांडेंट हैं।