नमन ओझा ने फिर खेली तूफानी पारी, वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा को 5 रन से हराया
नई दिल्ली
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के छठे मैच में इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा। इंडिया महाराजा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया महाराजा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन ही बना सकी।
हर्षल गिब्स ने बनाए शानदार 89 रन
वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए हर्षल गिब्स ने 46 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन की मदद से आक्रामक पारी खेली। उनके अलावा केविन पीटरसन ने 11, फिल मस्टर्ड ने 57, केविन ओ ब्रायन ने 34, एल्बी मोर्कल ने नाबाद 16 और जोंटी रोड्स ने 20 रन बनाए।ाइंडिया महाराजा के लिए स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान और आर भाटिया ने 1-1 जबकि मुनाफ पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए।
नमन ओझा की तूफानी पारी बेकार
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा के सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने 51 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में आठ चौके और 7 छक्के भी लगाए। उनके अलावा यूसुफ पठान ने 45, इरफान पठान ने 56 और रजत भाटिया ने 12 रन बनाए। वर्ल्ड जायंट्स की ओर से रेयान जे साइडबॉटम और मॉर्नी मॉर्कल ने 2-2 जबकि ब्रेट ली और एल्बी मोर्कल ने 1-1 ने एक एक विकेट लिए।