शादी के बाद जमकर पार्टी करते नजर आईं मौनी रॉय
अभिनेता मौनी रॉय और बिजनेसमैन सूरज नांबियार हाल ही में गोवा में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस समारोह में दंपति ने केवल परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को ही न्योता दिया था। मनोरंजन उद्योग से मौनी के करीबी दोस्त अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, मीत ब्रदर्स की संगीत जोड़ी से मनमीत सिंह और आशका गोराडिया भी इस शादी समारोह में शामिल हुए। वहीं अब दंपति की पूल पार्टी फोटोज सामने आ रही हैं। दोनों ने शादी समारोह के बाद अपने दोस्तों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया था। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। तस्वीरों में मौनी रॉय हरे रंग की होलोग्राफिक ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं, जिसमें कमर पर कट-आउट है। मौनी ने अपने स्लिम फिगर को फ्लॉन्ट किया करते हुए अपने आउटफिट को मैचिंग ग्रीन बैग के साथ पेयर किया था। वहीं सूरज सफेद ट्राउजर के साथ बीच प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रहे हैं। मौनी रॉय और सूरज नांबियार के पूल बैश में अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, मीत ब्रदर्स और कुछ अन्य दोस्त शामिल हुए। बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी से पहले अपने रिश्ते को लेकर हमेशा से ही मीडिया के सामने चुप्पी साधते रहे हैं। हालांकि, उनके डेटिंग की खबरें हमेशा आती थीं, लेकिन इस जोड़े ने कभी भी इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की थी।