तानाशाह किम जोंग-उन अपनी पॉटी-सूसू की हीरे जवाहरात से भी ज्यादा करता है इफाजत, लगा रखे हैं गार्ड

नई दिल्‍ली
दुनिया का सबसे तानाशाह किम जोंग-उन नार्थ कोरिया पर राज करता है। ये ऐसा देश है जहां जोंग की इजाजत के एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता। उसके देश की एक भी जानकारी बाहर नहीं आती। कुछ समय पहले उसके मौत की अफवाह उड़ी थी लेकिन उसने कुछ समय में ही लोगों के सामने आकर अपनी मौत की खबर को झूठा करार दे दिया था। वहीं अब किंग-जोंग के बारे में ऐसी सीक्रेट खबर सामने आई जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

कार में ही सेट करवा लिया है टॉयलेट
उत्‍तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन इतना सीक्रेटिव है कि वो अपनी पर्सनल कार मर्सिडीज में एक टॉयलेट लेकर चलता है। वो किसी पर भरोसा नहीं करता। इसलिए उसने अपनी कार में ही सारे इंतजाम कर रखे हैं। किम जोंग- को सार्वजनिक शौचालयों पर भरोसा नहीं है क्योंकि उसे लगता है कि उसका मल अगर दुश्‍मनों के हाथों में लग गया तो वो उसके खिलाफ उसका गलत इस्‍तेमाल कर सकते हैं। उसकी पॉटी से उसके बारे में सारे राज जाने जा सकते हैं। उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी लोग ले सकते हैं।

 

विदेश भी साथ जाती है उसकी स्‍पेशल कार
कहा जाता है कि किम जोंग-उन हर बार बाहर जाने पर अपना निजी शौचालय अपने साथ ले जाते हैं। उसकी सभी कारों में बिल्ट-इन सुविधाएं हैं जिसमें पर्सनालाइज्ड टॉयलेट है। इतना ही नहीं जब वो अब जब वो विदेश जाता है तो उसकी म‍र्सिडीज भी साथ जाती है और उसमे बने टॉयलेट को ही केवल वो इस्‍तेमाल करता है।

इसलिए कारों के काफिला लेकर निकलता है
किम जोंग-उन की बुलेटप्रूफ मर्सिडीज बेंज सहित मोटरों को ऐसा बनाया गया है ताकि वह 'अपनी पॉटी और सूसू की रक्षा' कर सकें। वो कहीं भी हो वो बाहरी शौचालयों का उपयोग नहीं करता है। इतना ही नहीं जब किंग जोंग काम के लिए बाहर निकलता है तो कारों के काफिला लेकर निकलता है ताकि कोई ये जान ना सके कि वो किस कार में सवार है।

निगरानी उनके अंगरक्षक करते हैं
किंग जोंग के निजी शौचालयों की निगरानी उनके अंगरक्षक करते हैं – और उनका उपयोग करते हुए पकड़े गए किसी भी व्यक्ति को मौत की सजा दी जाती है। उसके गार्ड उसकी यूरिन और पॉटी की सुरक्षा करते हैं।

पॉटी से तानाशाह के हेल्‍थ अपडेट मिल सकते हैं
नेताओं के लिए एक नियमित सार्वजनिक बाथरूम का उपयोग करना "अकल्पनीय" होगा लेकिन ये सच है। बता दें किंग जोंग की हेल्‍थ पिछले कुछ वर्षों में काफी बहस का विषय बनी हुई हैं है और पॉटी से तानाशाह के हेल्‍थ अपडेट मिल सकते हैं इसलिए वो इसकी इतनी सिक्रोटी करता है। कहा जा रहा है कि किंग जोंग हाल ही में गिरने के बाद पतले हो गए हैं।

हर दिन पीता था दस बोतल शराब, अब इसलिए पीना किया बंद
कहा जाता है कि सुप्रीम लीडर के भोजन में काफी सुधार हुआ है, जिसमें लक्ज़री स्विस चीज़, लॉबस्टर और अल्कोहल को कट कर दिया गया है। सूत्रों का दावा है कि प्रतिदिन 10 बोतल तक शराब पीने के बाद उसने अब अपना रास्ता बदल लिया है।विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि उन्‍हें "दिल का दौरा पड़ सकता है जिसके बाद उसने अपने मोटापे को कंट्रोल करने के लिए उपाय किए।

नागरिकों पर 11 दिनों के लिए हंसने पर प्रतिबंध लगाया था प्रतिबंध
पिछले महीने किंग जोंग ने अपने तानाशाह शासन के 10 साल पूरे होने और अपने पिता की पुण्यतिथि मनाने के लिए 11 दिनों के लिए हंसने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं नागरिकों पर "शोक की अवधि के दौरान, शराब नहीं पीने , हंसना या वीकेंड नहीं मनाने का आदेश था। "यदि शोक की अवधि के दौरान आपके परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो भी आपको ज़ोर से रोने की अनुमति नहीं थी। यहां तक कि लोगों को अपना जन्मदिन भी मनाने की इजाजत नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *