शानदार रिटर्न के लिए एलआईसी के इस नए प्लान में करें निवेश, चेक करें डिटेल
नई दिल्ली
LIC Dhan Rekha Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में धन रेखा बीमा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha policy) की शुरूआत की है। यह पॉलिसी नॉन-लिंक्ड, नॉन-प्रतिभागी, व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा पॉलिसी है, जिसमें ग्राहकों को कई फायदे और सुविधाएं दी जाती है। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम दरें हैं और यह पॉलिसी थर्ड जेंडर वाले भी ले सकते हैं। इस प्लान के तहत आपको 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड (Money Assured) मिल सकता है। इस पॉलिसी में आप प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम मे से किसी ऑप्शन का भुगतान ले सकते हैं।
कहां से खरीदें प्लान?
इस योजना के तहत न्यूनतम एश्योर्ड राशि ₹2 लाख है वहीं मैक्सिमम सम अश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है। इस प्लान को आप 90 दिन के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर ले सकते हैं। इस पॉलिसी का लाभ 35 साल से लेकर 55 साल तक के लोग भी उठा सकते हैं। बता दें कि इस पॉलिसी की अधिकतम उम्र 35 से 55 वर्ष तक की है। यह योजना POSPLI/सामान्य लोक सेवा केंद्रों (CPSC-SPV) सहित एजेंटों/मध्यस्थों के माध्यम से और साथ ही सीधे LIC वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्ध है।