SOG का खुलासा : ASI भर्ती परीक्षा-2021 में भी बैठाए गए डमी अभ्यर्थी, यूं हुआ खुलासा

 बाड़मेर

रीट पेपर लीक प्रकरण में नित नए खुलासों के बीच अब मामलें में एक नया मोड़ सामने आया है। जांच एजेंसी एसओजी को रीट के साथ ही एएसआई भर्ती परीक्षा 2021 में बड़े पैमानें पर हुए गड़बड़ी के प्रमाण मिले है। एसओजी ने डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिछले साल सितंबर में बालोतरा कस्बे में एएसआई भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। उल्लेखनीय है कि रीट पेपर लीक मामलें में एसओजी द्वारा पेपर खरीदने और आगे बांटने के आरोप में बाड़मेर से एक ठेकेदार भजनलाल विश्नोई और एक महिला अभ्यर्थी सोहनीदेवी की गिरफ्तारी हो चुकी है। गौरतलब है कि रीट परीक्षा से ठीक एक रात पहले बाड़मेर पुलिस ने बाड़मेर के बालोतरा में एक नकल गिरोह का पर्दाफाश किया था।

डमी ने दी परीक्षा, अब असली गिरफ्तार

थानाधिकारी बाबूलाल रेगर ने बताया कि 24 दिसम्बर रात में बालोतरा में प्रतियोगी परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ। उसी मामलें में जांच के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उसी मामले में पटाउकला निवासी महेन्द्रदान पुत्र राणीदान चारण को 13 सितम्बर 2021 को आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मामलें की जांच के दौरान सामने आया कि महेन्द्रदान की जगह डमी अभ्यर्थी बिठाने का जुगाड़ सुरेश और रमेश की गैंग ने ही किया था। रैगर ने बताया कि इस मामले में कई और लोगों के नाम भी सामने आ रहे है। पुलिस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई। जल्द ही कई और गिरफ्तारियां हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *