जिओ फोन के लिए आया धांसू प्लान , अभी करे चेक
टेलिकॉम बाजार में कई कंपनियां हैं जो यूजर्स को ऐसे प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराती हैं जो उन्हें डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई बेनिफिट्स देता है।टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio भी कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराती है जो यूजर्स को कई पैसा वसूल बेनिफिट्स देती है। यूजर्स Jio से काफी खुश नजर आते हैं क्योंकि यहां उन्हें कम कीमत में बढ़िया बेनिफिट मिलते हैं और तेजी इंटरनेट स्पीड भी। अगर आप एक JioPhone यूजर हैं और चाहते हैं कि आपको एक ऐसा प्लान मिले जो आपकी हर जरूरत को पूरा कर पाए तो आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं।
JioPhone 75 रुपये का प्लान: इस प्लान की कीमत 75 रुपये है। आपको बता दें कि यह प्लान केवल JioPhone यूजर्स के लिए ही है। इसमें यूजर्स को 2.5 जीबी डाटा दिया जाता है। इसमें प्रतिदिन 100 एमबी और 200 एमबी एक्सट्रा डाटा दिया जाता है। इसकी वैधता 3 दिनों की है। इसमें किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 50 SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
JioPhone के सस्ते फोन की बात करें तो इसमें 91 रुपये का भी प्लान है। यह प्लान भी कई बंपर बेनिफिट्स उपलब्ध कराता है। इसकी कीमत भी 100 रुपये से कम है। 91 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता दी जाती है। साथ ही हर दिन 100 एमबी और 200 एमबी एक्सट्रा डाटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता के दौरान यूजर्स को 3 जीबी डाटा मिलता है। इसमें किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 50 SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।