विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म जलसा का टीजर आउट, सस्पेंस का तड़का
विद्या बालन और शेफाली शाह अभिनीत नई ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘जलसा’ का टीजर शुक्रवार को जारी किया गया है। जलसा का टीजर रोमांच से भरा है। जलसा का टीजर देखने से जाहिर होता है कि इसकी कहानी स्टोरीलाइन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। ‘जलसा’ के टीजर से साफ हो गया है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। यह फिल्म 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा और सुरेश त्रिवेणी ने किया है। ‘जलसा’ में बालन एक मशहूर पत्रकार की भूमिका निभाएंगी, जबकि शाह एक कुक के रूप में नजर आएंगी। इसमें मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल और सूर्या कासिभातला भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।