नदी में कूदे युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला
नालंदा
बिहार के नालंदा में जमकर बवाल हुआ है। यहां पर लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल, नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा नदी से अवैध बालू उठाव की सूचना पर गिरियक थाना पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। उसी वक्त पुलिस को देख एक युवक ट्रैक्टर छोड़कर नदी में कूद गया। गहरे पानी में कूदने की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सकलदीप यादव के रूप में की गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ ला रही थी। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना में में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पथराव से पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे टूट गए।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा और डीएसपी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को पहले शांत कराने की कोशिश की। उपद्रव करने वाले लोग जब शांत नहीं हुए तो उन्हें दौड़ा कर भगा दिया। फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एसडीओ ने बताया कि पुलिस को अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक नदी में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ला रही थी, इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।