अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समस्त नारी शक्तियों को नमन
रायपुर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्तियों के सम्मान हेतु स्वछता के लिये कार्य करने वाली 48 महिलाओं जो कि एन आई टी रायपुर के कैंपस को साफ सुथरा और सुंदर रखने में अपना प्रति दिन योगदान देती है उन्हें महिला दिवस के अवसर पर मुँह मीठा कर उन्हें गर्मी और धूल से बचाव के लिए दुपट्टे और गर्मी में पानी की प्यास बुझाने के लिए पीने के बोतल का वितरण श्रीमती गोपा सान्याल एवं श्रीमती विनीता रामटेककर के विशेष सहयोग से एवं रायपुर में कई प्रकार से समाज से जुड़कर कार्य करने वाले दीपेंद्र दीवान एवं अंबिकापुर निवासी संजीव वर्मा की उपस्थिति में इन महिलाओं को उनके मानसिक और शारीरिक रूप से मज़बूत बने रहने,अन्याय न सहने और आत्मनिर्भर बनने के लिए विभिन्न विकल्पों से अवगत कराया,जैसे टिफिन बनाना और नौकरीपेशा घरों में बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल इत्यादि ।चूँकि कोविड काल के बाद से घर चलाने की दिक्कत,बच्चों की बाधित पढ़ाई की समस्या के बीच ये महिलाएं कई दिक्कतों का सामना कर रही हैं।उनका कष्ट जानकर उनकी बेटियों की पढ़ाई के लिए यथासम्भव मदद देने की बात कही गयी |