होली के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आये शरद और कीर्ति केलकर
इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है शरद केलकर और कीर्ति केलकर की जोड़ी। इस बार इंडस्ट्री वालों ने भी जमकर होली खेली और शरद-कीर्ति का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कीर्ति शरद की गोद में नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शरद केलकर और कीर्ति केलकर होली के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आ रहे हैं। होली के रंग के साथ-साथ कीर्ति केलकर पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के सॉन्ग 'ऊ अंटावा' का भी खुमार नजर आ रहा है।
बता दें कि शरद और कीर्ति की पहली मुलाकात साल 2004 में हुई थी और तब वे टीवी शो 'आक्रोश' की शूटिंग कर रहे थे। कहते हैं कि दोनों का प्यार पहली नजर का प्यार है, एक-दूसरे को देखते ही उन्हें इश्क हो गया था। इसके बाद दोनों कुछ शोज़ में नजर आए और फिर दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हो गए और उन्होंने डेट करना शुरू कर दिया। साल 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए और साल 2014 में दोनों पैरंट्स बन गए।