मुल्तानी मिट्टी से करे हेयर वॉश नहीं रहेंगे चिपचिपे, ऑयली डैंड्रफ और इचिंग बाल
गर्मी में ज्यादातर लोग अपने ऑयली स्कैल्प को लेकर परेशान रहते हैं। इसकी वजह से बाल चिपचिपे, ऑयली डैंड्रफ और इचिंग जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब इसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स की समस्या शुरू होने लगते हैं। यही नहीं ऑयली स्कैल्प में हेयर फॉल भी काफी होते हैं। कुछ लोग ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए रोजाना हेयर वॉश करते हैं, लेकिन यह तरीका पर्याप्त नहीं है।
बता दें कि कुछ लोगों को ऑयली स्कैल्प की समस्या जेनेटिकली होती है। इसके अलावा हार्मोन से लेकर मौसम तक भी इसका कारण हो सकता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाने की जरूरत होती है। ऑयली स्कैल्प की वजह से कुछ लोग ऑयलिंग नहीं करते, लेकिन इससे बालों पर गहरा असर पड़ सकता है। ध्यान रखें कि स्कैल्प टाइप को देखते हुए हेयर केयर रूटीन फॉलो किया जाना चाहिए।
वहीं ऑयली स्कैल्प के लिए कई नेचुरल तरीके हैं, जिसे आजमाने से आपको काफी फायदा होगा। मुल्तानी मिट्टी उन्हीं नेचुरल चीजों में से एक है, जिसे अप्लाई कर आप ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पा सकती हैं। इसे एक नहीं बल्कि कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल
स्कैल्प में मौजूद ऑयल ग्लैंड्स से अत्यधिक तेल निकलने की वजह से स्कैल्प ऑयली होते हैं। ऐसे में बार-बार शैंपू से हेयर वॉश करने से ये और अधिक मात्रा में प्रोड्यूस होने लगते हैं। ऐसे में आपको शैंपू की जगह कुछ और चीजों को ट्राई करने की आवश्यकता है। अगर स्कैल्प ऑयली है और चिपचिपे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नॉर्मल मुल्तानी मिट्टी लें और उससे नींबू का रस और दही मिक्स कर पेस्ट बनाएं। अब इससे अपने बालों को अच्छी तरह धो लें। धोते वक्त उंगलियों से स्कैल्प को रब करना ना भूलें। ध्यान रखें कि आपको इसके बाद शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है।
मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगाएं
आप चाहें तो इसे हेयर पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अंडे में मुल्तानी मिट्टी मिक्स कर पेस्ट बनाएं। बालों में बदबू ना आए इसके लिए हाफ नींबू का रस मिक्स कर दें। इसे बालों में अच्छी तरह लगाकर करीब 30 से 35 मिनट के लिए छोड़ दें। 35 मिनट बाद बालों को पानी से रिंस कर लें। वहीं शैंपू उसी समय करने के बजाय अगले दिन करें। कम से कम दो से तीन बार पानी से बालों को अच्छी तरह रिंस कर लें।
कंडीशनर की तरह काम करेगा मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी को कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह थोड़ा टफ टेक्निक है। कंडीशनर बनाने के लिए आपको एलोवेरा के पत्तों की आवश्यकता होगी। सबसे पहले एक एलोवेरा के पत्ते लें और उसका सारा जेल निकाल लें। अपने बालों की लेंथ के अनुसार, पत्तों का इस्तेमाल करें। अब इन सभी जेल के टुकड़ों को मिक्सर में डालकर पीस लें। पीसते वक्त आपको पानी डालने की आवश्यकता नहीं है। अब इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। वहीं कंडीशनर बनाने के लिए एलोवेरा जेल मुल्तानी मिट्टी से ज्यादा होना चाहिए। इसे बालों में लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से रिंस कर लें। ध्यान रखें कि इसे बालों की ऊपरी परत पर अच्छी तरह लगाना है।
इतने दिन पर इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी
अगर आप शैंपू की जगह मुल्तानी मिट्टी ही इस्तेमाल करना चाहती हैं तो हर दूसरे दिन हेयर वॉश के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, कोशिश करें कि कम से कम एक बार शैंपू से हेयर वॉश जरूर करें। दरअसल, कई बार हम स्कैल्प को अच्छी तरह क्लीन नहीं कर पाते, ऐसे में ये स्कैल्प में जम जाते हैं और फिर इचिंग शुरू हो जाती है। इसलिए कम से कम हफ्ते में एक बार शैंपू से हेयर वॉश जरूर करें।