टीवी एक्ट्रेस खुशी राजपूत के साथ शो के दौरान को-एक्टर छेड़छाड़
टेलिविजन इंडस्ट्रीज से किसी एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का एक और बड़ा मामला सामने आया है। क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे टीवी शो और जय हो डेमोक्रेसी (2015) जैसी फिल्मों से चर्चित हुईं टेलिविजन एक्ट्रेस ने चंडीगढ़ में शूट हो रहे एक टीवी शो के दौरान को-एक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ की पुलिस में FIR दर्ज कराई है। टीवी एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती फेसबुक पोस्ट के जरिये भी बयां की है। एक्ट्रेस नीरू बाल (स्क्रीन नाम खुशी राजपूत) ने बताया कि को-एक्टर ने न सिर्फ उन्हें गालियां दीं, बल्कि मारने की कोशिश भी की। एक्ट्रेस के पति सुरेंद्र झा भी अभिनेता हैं। जब दोनों ने इसकी शिकायत प्रोडक्शन हाउस और डायरेक्टर से की, तो दोनों को शो से निकाल दिया गया।
खुशी राजपूत ने बताया कि गुरुवार को वे अपनी शिकायत लेकर DSP से मिलीं। इसके बाद मोहाली के सदर थाना(खरार) में FIR दर्ज कराई। खुशी ने इस बारे में अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिनमें उन्होंने लिखा कि उन्हें मदद चाहिए। इनके को एक्टर (पुरुष) ने मोलेस्ट किया है। जब मैंने उसके खिलाफ शिकायत की तो मुझे ही धमकिया दे रहे हैं।
खुशी ने फेसबुक पर लिखा कि ये हैं दामिनी शेट्टी और राज शेट्टी। साथ में निर्देशक(नीचे) सुकृति दास और सूरज शर्मा(को एक्टर)। इन लोगों ने मानसिक रूप से अपसेट कर दिया। इनका प्रोडक्शन हाउस है एटरनल फ्लेम। इन्होंने बहुत गलत किया है। ये पंजाब में आकर शूट करते हैं, लोगो को लूट रहे हैं। सेट पर मेल को-एक्टर ने ड्रिंक करके मेरे साथ गलत हरकत की। जब मैंने आवाज उठाई तो मुझे धमकी दी कि अगर पुलिस तक बात जाएगी, तो शो से निकल दी जाओगी। खुशी राजपूत ने बताया कि वो दिसंबर, 2021 में मुम्बई से यहां(चंडीगढ़) शूटिंग के लिए आई हैं। 4 मार्च, 2022 से शूटिंग सेक्टर-123 हउस नं. 37 में चल है। घटना 17 मार्च 2012 के दिन हुई।
खुशी ने शिकायत में लिख कि उनके सहायक कलाकार सूरज शर्मा ने 17 मार्च की शाम को उनसे आपत्तिजनक शब्द बोले। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो गालियां देने लगे। फिर मारने के लिए कुर्सी उठा ली। निर्देशक ने मुझे ही धमकी दी कि मामले को ज्यादा उछालने की जरूरत नहीं है, वर्ना रिप्लेस कर दी जाओगी। खुशी की फेसबुक पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। इस बारे में जब इस रिपोर्टर ने सूरज शर्मा को कॉल किया, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा-"सर मैं कुछ नहीं कह सकता इस बारे में, थैंक्यू।"