35000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न, 35 पैसे के इस शेयर ने कराई तगड़ी ‘कमाई’
नई दिल्ली
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics) के शेयरों ने जबर्दस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में 35,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर सिर्फ 3 साल में 35 पैसे के लेवल से 128 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 216.30 रुपये है। वहीं, फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 4.74 रुपये है।
जिन्होंने लगाए होंगे 1 लाख रुपये, अब इतनी होगी रकम
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 28 मार्च 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 35 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 मार्च 2022 को बीएसई में 128 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 36,470 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने तीन साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह रकम 3.6 करोड़ रुपये होती।
1 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया इतना रिटर्न
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 26 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.92 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 मार्च 2022 को 128 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर 1 साल पहले किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 28 लाख रुपये होता। यानी, 1 लाख रुपये के निवेश पर सीधा 27 लाख का फायदा होता। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में 2500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है।