आबकारी विभाग का विशेष अभियान- 12 प्रकरण दर्ज, 2 गिरफ्तार, 412 बोतल बीयर बरामद
जयपुर। आबकारी आयुक्त श्री चेतन देवड़ा के निर्देशन में उदयपुर जिले मेें मदिरा दुकानों के विभिन्न क्षेत्रों में जारी विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में कार्रवाइयां की गईं। आबकारी वृत्त गिर्वा, खैरवाड़ा, सलूम्बर आदि में उमरड़ा, कलड़वास, लकड़वास, डाकन कोटड़ा, कागदर, देवपुरा, चावण्ड, तखतपुरा, लकु का लेवा आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। कुल 12 प्रकरण दर्ज करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई।
श्री देवड़ा ने बताया कि कुल 412 बोतल बीयर, 51 बोतल हथकढ़ शराब व 316 पव्वे बरामद किए गए। खेरवाड़ा में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया।