सहरसा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर विजलेंस यूनिट का छापा, टीम को मिली रुपयों की गड्डी; जारी है तलाशी
सहरसा
सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के ठिकानों पर स्पेशल विजलेंस यूनिट ने शुक्रवार को कई घंटे छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति मामले में सहरसा, मुजफ्फरपुर में तलाशी ला जा रही है। विजलेंस टीम को जेल अधीक्षक के पास से रुपयों की गड्डी मिली है। 1.59 करोड़ रुपए आय से अधिक संपति मिलने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
विजिलेंस टीम ने मंडल कारा में भी प्रवेश कर जांच पड़ताल की। टीम द्वारा जांच जारी है। सुरेश चौधरी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। विशेष निगरानी की टीम को छापेमारी में कैश के अलावा अचल संपत्ति के बारे में भी पता चला है। माना जा रहा है कि छापेमारी दोपहर बाद तक चलेगी। बैंक खाते, पासबुक, जमीन से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
इसके अलावा पटना के बिहटा के तत्कालीन थानेदार अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर इओयू ने छापा मारा है। बालू के अवैध खनन में उनकी संलिप्तता पाई गई थी। थानेदार के पटना के कुर्जी बालू और मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके में स्थित पैतृक घर की तलाशी ली जा रही है।