नीमच में दरगाह-मंदिर के विवाद से तनाव, हनुमान प्रतिमा को लेकर दो समुदाय आमने-सामने
नई दिल्ली
काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां श्रृंगार गौरी स्थल की एक स्थानीय अदालत द्वारा वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के आदेश को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद, वाराणसी की प्रबंधन समिति की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है। इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे के दौरान सोमवार को वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अदालत ने परिसर के अंदर सर्वेक्षण स्थल को सील करने का निर्देश दिया, जहां सर्वेक्षण दल को कथित रूप से 'शिवलिंग' मिला है।
मध्य प्रदेश के नीमच में दरगाह-मंदिर के विवाद से तनाव, धारा 144 लागू
सोमवार रात मध्य प्रदेश के नीमच में दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया। तनाव के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। विवाद हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुआ। मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि दरगाह की जगह मंदिर का निर्माण किया गया है।