‘आश्रम’ से निकलते ही पम्मी पहलवान पर चढ़ा बोल्डनेस का बुखार
‘आश्रम 3’ में पम्मी पहलवान का किरदार निभाकर अदिति पोहनकर लोगों के दिलों में बस गईं। इस वेब सीरीज में पम्मी पहलवान ने सीधी-साधी लड़की का रोल निभाया है जिसे आश्रम के हालात तेज बनने पर मजबूर कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ‘आश्रम’ से निकलकर आपकी पम्मी पहलवान हद से ज्यादा बोल्ड हो गईं है जिसका सबूत ये वीडियो है। इस वीडियो में पम्मी पहलवान पूल में मोनोकिनी पहने मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि आपकी पम्मी पहलवान बेडरूम में रेड कलर का लॉग कोट पहने हुए हैं। इसके बाद एक्ट्रेस बेड पर लेट जाती हैं और सीधे पूल के अंदर पहुंच जाती हैं। ‘आश्रम’ में इंटीमेट सीन्स का तड़का लगाने वाली पम्मी पहलवान अंडरवाटर ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कभी पानी के अंदर तैरते हुए नजर आ रही हैं तो कभी कैमरे पर किस करती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो को पम्मी पहलवान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में अदिति ने लिखा- भूमि जा रही है रिलैक्स मूड में। भूमि पम्मी और जो भी मेरे साथ जीती हैं। मुझे उन्हें किसी मोड़ पर छोड़ना है ताकि वो अपनी जिंदगी एन्जॉय कर सकें। सबसे बेहतरीन तरीका है पूल में जंप करना और पानी के अंदर आना। पम्मी पहलवान उर्फ अदिति पोहनकर की वेब सीरीज ‘शी’ सीजन 2 रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज में पम्मी ने कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं। इसमें अदिति पोहनकर के अलावा सुहिता थट्टे, शिवानी रंगोल और सैम मोहन जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।