मतदान दल पालीटेक्निक कालेज पचौर से रिर्जव वाहनो द्वारा आज होगे रवाना
सिंगरौली
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन की घोषणा की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि जिले में त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणो में सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में जनपद पंचायत बैढ़न क्षेत्र की 105 पंचायतो में 25 जून को मतदान कराया जायेगा। जिसके लिए 382 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिनके माध्यम से 2 लाख 28 हजार 778 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे।
उन्होने बताया कि जनपद पंचायत क्षेत्र की पंचायतो में 1लाख 16 हजार 962 पुरूष मतदाता तथा 1 लाख 11 हजार 805 महिला मतदाता तथा 11 अन्य मतदाताओ द्वारा अपने मताधिकारी का प्रयोग किया जायेगा जिसकी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के सिलसिले में प्रथम चरण के चुनाव के लिए जनपद पंचायत बैढ़न में जिन मतदान कर्मियों की डियूटी लगायी गयी है उन्हे शासकीय पालीटेक्निक कालेज पचौर से रिर्जव वाहन द्वारा निर्धारित मतदान केन्द्रो तक पहुचाया जायेगा। उन्होने बताया कि मतदान कर्मी 24 जून को प्रातः 7 बजे रिर्जव वाहनो द्वारा मतदान केन्द्रो पर रवाना होगे।यह विशेष वाहन मतदान कर्मियों को निदिष्ट स्थल तक पहुचायेगे। उन्होने बताया कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को पूर्ण कर लिया गया है।