जुग जुग जियो की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत
नए हफ्ते की शुरूआत के साथ ही लोग बेसब्री शुक्रवार और रिलीज होने वाली फिल्मों का इंतजार करते हैं। बीते दिनों बॉक्स आॅफिस पर अलग-अलग फिल्में लगतार दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इसी क्रम में अब इस शुक्रवार कई और नई फिल्में रिलीज हो गई है। जुग जुग जियो से लेकर शेरदिल तक बाॉक्स आॅफिस पर अब दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। इसी बीच अब इन सभी फिल्मों के बीते दिन हुई कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। हालांकि, वरुण धवन की फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को पीछे नहीं छोड़ पाई है। तो आइए जानते हैं इस शुक्रवार कैसा रहा बॉक्स आॅफिस का रिपोर्ट कार्ड- बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म का विषय अलग होने के चलते शनिवार और रविवार को इसका कलेक्शन पारिवारिक दर्शकों के सिनेमाघरों में आने से बढ़ने की पूरी उम्मीद है। वरुण धवन के करियर में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म कलंक की रही है, हालांकि अपने बजट के चलते ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन करीब 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।