कटनी की माधवनगर पुलिस ने ब्रेज़ा कार से जप्त किया 73 किलो गांजा

कटनी
माधवनगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। माधवनगर स्थित कुंदनदास स्कूल के पास एसीसी रोड में एक संदिग्ध वाहन सफेद रंग की ब्रेजा कार न RJ14XC9214 को रोक कर पूछताछ की तो इसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

वाहन चालक का नाम पता पूछने पर सुशील कुमार गिरि पिता सचिन्द्र गिरि उम्र 39 साल निवासी जगपुरा थाना विसिगा जिला मयूरभज उड़ीसा एवं गाड़ी में बगल की सीट में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर राम चन्द्र दास पिता लक्ष्मीकांता दास उम्र 29 माल नचिंदा थाना कमरदा जिला बालासोर उड़ीसा का होना बताया गया।

तलासी लेने पर डिक्की के नीचे 30 बड़े एवं 14 छोटे कुल 44 पैकेट टेप से लिपटे हुये मिले सभी पेकेटो को खुलवाकर देखने पर मादक पदार्थ गांजा का होना पाया गया तौल कराने पर यह 73 किलोग्राम गांजा था।

इसके साथ ब्रेजा कार RJ14XC9214 नगदी 4000 रु तीन कीपैड मोबाईल 2 एन्ड्रायड मोबाईल जप्त किये गये जो कुल कीमती 25,64,000 रु . है ।

गिरफ्तार आरोपी सुशील कुमार गिरि पिता सचिन्द्र गिरि उम्र 39 साल निवासी जगपुरा थाना विसिंगा जिला मयूरभवा उड़ीसा | रामचन्द्र दास पिता लक्ष्मीकांता दास उम्र 29 साल नि . नचिदा थाना कमरदा जिला बालासोर उड़ीसा । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही करने में निरी , विजय विश्वकर्मा थाना प्रभारी थाना माधवनगर सउनि छेदीलाल सिंह , प्र . आर . 162 भुवनेश्वर बागरी . प्र . आरः 113 आशीष श्रीवास प्र . आर . 498 सुग्रीवधर बड़मैया आर चालक 196 ओम शिव तिवारी , म . आर 537 पूजा पाण्डेय एवं एस ए एफ . आर . 340 शोमनाथ , 90 शुभम , 1710 नागेश द्विवेदी , 465 राजेश सिंह 1682 आशुतोष यादव छठवी वाहिनी वि.स.बल हाल पुलिस लाईन कटनी की सराहनीय भूमिका रही ।

Also Read:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *