डिज्नी ने जॉनी से मांगी माफी? जैक स्पैरो की वापसी के लिए 2535 करोड़ का ऑफर

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के लिए पिछले कुछ सप्ताह काफी तनाव भरे रहे। पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीतने के बाद अब उनकी जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है। एक तरफ जहां जॉनी डेप को दुनियाभर के लोग सपोर्ट कर रहे हैं वहीं, एक्ट्रेस एम्बर हर्ड हजार्ने के 10 मिलियन डॉयल को लेकर परेशान है, जो उन्हें जॉनी डेप को देने पड़ेंगे।

एम्बर हर्ड  के आरोपों की वजह से जॉनी डेप के करियर का काफी बड़ा झटका लगा, उनसे कई प्रोजेक्ट छीन लिए गए। इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कि डिज्नी ने जॉनी डेप से माफी मांगी है हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी ने अभिनेता को एक माफी पत्र भेजा है, साथ ही पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में जैक स्पैरो के रूप में वापस आने के लिए 2,535 करोड़ रुपये की पेशकश की है. जॉनी ने प्रसिद्ध फिल्म फ्रेंचाइजी के कुल पांच सीक्वल्स में जैक स्पैरो के रूप में अभिनय किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ दायर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा जीत लिया, जिसके बाद दुनियाभर में उनकी चर्चा है। एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी पर एक ऑप-एड के संबंध में मानहानि का मुकदमा दायर किया, जो 2018 में वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित हुआ था, जहां उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा से बचने वाली महिला बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *