लहार कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमी के साथ; गुमशुदगी दर्ज

भिंड

भिंड की लहार नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी लापता हो गई। चर्चा है कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि वार्ड-11 से प्रत्याशी रविवार रात ससुाल मढ़यापुरा से गायब हो गई। ससुरालवालों ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई।

 

प्रदेश में 9 जिलों के 10 पोलिंग बूथों पर हिंसा की वजह से पुनर्मतदान आज

पंचायत चुनाव के पहले चरण की शनिवार को हुई वोटिंग के दौरान हुई हिंसा, मतपेटियां लूटने, पीठासीन अधिकारियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य कर दिया है। इनमें से 9 जिलों के 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग आज  हो रही है। ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के मतदान केंद्र 138 पर मंगलवार को वोटिंग होगी। राजगढ़ की ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा के मतदान केंद्र 22 रामपुरिया में सभी पदों (पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य), भिंड जिले की जनपद पंचायत रौन के मतदान केंद्र 52 में सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य, जिला निवाड़ी की जनपद पंचायत निवाड़ी के मतदान केंद्र 80 विनवारा में सभी पदों, सीधी जिले की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केंद्र 330 एवं 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *