अक्षय कुमार अगले महीने परिणीति चोपड़ा संग शुरू करेंगे शूटिंग

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों राधिका मदान और परेश रावल के साथ तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के रीमेक पर काम कर रहे हैं। अब सुनने में आया है कि वे जुलाई से अपने नए प्रोजेक्ट पर जुटेंगे। इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल ‘कैप्सूल गिल’ है और इसमें अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। यह दूसरा मौका है जब दोनों एक दूसरे के साथ काम करेंगे। इससे पहले दोनों 2019 में रिलीज हुई ‘केसरी’ में साथ नजर आए थे। चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन पर बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। बात करें इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की तो वे कोल इंडिया लिमिटेड में चीफ माइनिंग इंजीनियर थे। 1989 में उनकी इस नौकरी के दौरान ही पश्चिम बंगाल के रानीगंज की एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था। करीब 65 बच्चे उस खदान में फंस गए थे। तब जसवंत सिंह गिल ने अपनी कुशलता और टीम के साथियों की मदद सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। अब वही घटना इस फिल्म में भी दिखाई जाने वाली है। खास बात यह है कि इस रोल के लिए मेकर्स ने अक्षय से पहले अजय देवगन और विकी कौशल को भी अप्रोच किया था पर फाइनली अक्षय को ही कास्ट किया गया। रिपोर्ट की मानें तो टीनू सुरेश देसाई निर्देशित इस रेस्क्यू ड्रामा ‘कैप्सूल गिल’ में उनके और परिणीति के अलावा कुमुद मिश्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य सहित कई कलाकार नजर आएंगे। सुनने में आया है कि परिणीति चोपड़ा  इसमें अक्षय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। वे फिल्म के रायगढ़ शेड्यूल में अक्षय के साथ शामिल होंगी। उनकी भूमिका छोटी है लेकिन फिल्म में महत्वपूर्ण है। इससे पहले ‘केसरी’ में भी परिणीति ने अक्षय की पत्नी का रोल प्ले किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय के पास इस वक्त ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, ‘ओएमजी 2’, ‘सेल्फी’, ‘सोरारई पोटरू रीमेक’ के अलावा 'गोरखा' भी है। वहीं परिणीति इन दिनों राजश्री प्रोड्क्शंस की फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वे डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *