अंजुम फकीह के घुटने में लगी चोट, श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की फोटो

नई दिल्ली

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' की शूटिंग रोहित शेट्टी साउथ अफ्रीका के केपटाउन में कर रहे हैं। इसके 12 सीजन्स को तो लोगों ने खूब पसंद किया है। अब 13वें का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे जुड़ी आए दिन अपडेट्स आती रहती हैं। शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा जैसे तमाम चर्चित सितारे शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि स्टंट के दौरान किसी-न-किसी को चोट लग रही है। पहले रोहित रॉय घायल होने की वजह से शो छोड़कर मुंबई आ गए। इसके बाद ऐश्वर्या, नायरा और अर्जित तनेजा ने भी अपने चोट लगने की फोटोज शेयर की। अब अंजुम फकीह भी ऐसे ही हादसे का शिकार हो गईं।

दरअसल, अंजुम फकीह ने 'कुंडली भाग्य' में प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या की बहन सृष्टी का रोल निभाया था। अब उनकी रियल लाइफ दोस्त श्रद्धा ने ही उनके चोट वाली फोटो शेयर की है। उसमें अंजुम के दोनों घुटनों में चोट लगी है। ठीक वैसे ही, जैसे कि नायरा बनर्जी को लगी थी। इससे ये मालूम होता है कि दोनों ने एक ही स्टंट परफॉर्म किया है। खैर।

नायरा जैसा हुआ अंजुम का हाल
अब श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अंजुम फकीह की फोटो शेयर कर लिखा, 'घर वापस आ जाओ, तुम पहले ही हम सभी के लिए जीत चुकी हो।' फोटो थोड़ी भयावह है। अंजुम का बायां घुटना चोटिल और सूजा हुआ लग रहा है। जबकि दाहिने घुटने में भी कुछ खरोंचें आई हैं। इस फोटो को देखकर फैन्स भी चिंतित हो रहे हैं। ऐसे ही नायरा बनर्जी को चोट आई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वाटर स्टंट करने के दौरान उनका ऐसा हाल हुआ है।

अंजुम फकीह की चोट देख परेशान श्रद्धा
जब अंजुम फकीह साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो रही थीं, तो श्रद्धा आर्या चीयरलीडर की तरह उनको हिम्मत दे रही थीं। वहीं, अब जब उनको चोट लगी, तो उन्होंने अपनी दोस्त को वापस आने के लिए कह दिया। हालांकि ये उनका प्यार जताने का तरीका है, जो वह इस तरह से दिखा रही हैं। वह उनकी चोट देखकर परेशान हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *