दिल्ली रैन बसेरे में धर्मांतरण! मोटी सैलरी की जॉब छोड़ मिशन में जुट गया था कलीम

नईदिल्ली

 गाजियाबाद के बाद अब दिल्‍ली से भी धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। तुर्कमान गेट के एक रैन बसेरे से पूरा खेल चलता था। वहां आने वालों को जाकिर नाईक जैसे कट्टरपंथियों के वीडियो दिखाए जाते थे। संदीप सागर नाम के व्यक्ति ने दिल्‍ली पुलिस से शिकायत की। आरोप लगाया कि रैन बसेरे के केयरटेकर मोहम्मद कलीम ने जबरन इस्लाम कबूल करवाया। पीड़ित ने कहा कि कलीम ने उसका विश्वास डिगाने के लिए जाकिर नाईक के वीडियो दिखाए। ना-नुकुर पर धमकाया कि अंजाम कन्हैया लाल जैसा होगा। लाल की पिछले साल उदयपुर में मुस्लिम चरमपंथियों ने हत्‍या कर दी थी। दिल्‍ली पुलिस ने मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की एक अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस के अनुसार, कलीम बहुत सारे वॉट्सऐप ग्रुप्‍स का मेंबर था। रैन बसेरे से धर्मांतरण के इस खेल की कुछ परतें पुलिस ने खोली हैं और कुछ पीड़ितों ने। आइए आपको समझाते हैं कि पूरा केस क्‍या है।

तुर्कमान गेट का रैन बसेरा था मो. कलीम का अड्डा
अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक कलीम टेक्नोक्रेट है। वह मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का रहने वाला है। उसके पास कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री है। यही नहीं, सालभर पहले तक वह नोएडा की एक कंपनी में लाखों के पैकेज पर काम कर रहा था। फिर वह तुर्कमान गेट के रैन बसेरे में रहने लगा। उसके मोबाइल की जांच में कई वॉट्सऐप ग्रुप्‍स का पता चला है। इनमें सैकड़ों मेंबर्स थे। वह वॉट्सऐप के जरिए टारगेट्स को वीडियोज भेजता था ताकि उनका ब्रेनवॉश किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्‍ली पुलिस को जांच में कई राज्‍यों के मदरसों से कलीम का कनेक्‍शन मिला है। दिल्ली में सीलमपुर मदरसा भी एक हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर आया है। पुलिस कलीम को वहां लेकर जा सकती है।

पीड़ित की जुबानी, धर्मांतरण की पूरी कहानी
कलीम की कारगुजारी की जानकारी संदीप सागर नाम के पीड़ित ने पुलिस को दी। एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में संदीप ने बताया कि कलीम पिछले चार साल से उनपर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था। कलीम ने पुलिस में संदीप के खिलाफ चोरी, छिनैती, मारपीट जैसे आरोपों में शिकायत दी। संदीप के अनुसार, 2018 में कलीम उसके संपर्क में आया। कुछ वक्त कलीम उसके साथ रहा। संदीप ने बताया कि कलीम आए दिन हिंदू धर्म के खिलाफ कमेंट करता था। कहता था- 'तुम्हारा धर्म गलत है! पत्थर पूजनीय नहीं है… हम सोचते थे कि साइको है छोड़ो… यहां आकर इसने कंडीशन इतनी क्रिटिकल कर दी कि रात को दो-दो बजे कॉल करके धमकी दे रहा है कि (धर्म बदलने के लिए) मान जा, नहीं तो सुबह जेल जाने के लिए तैयार रह!'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *