नोएडा में पिकअप की टक्कर से 2 पत्रकारों की मौत

नोएडा

नोएडा सेक्टर-24 थानाक्षेत्र में रविवार सुबह करीब 8 बजे एलिवेटेड रोड पर पिकअप चालक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में दोनों को कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दोनों एक मीडिया संस्थान से जुड़े थे और नाइट ड्यूटी खत्म कर सुबह गाजियाबाद में अपने घर जा रहे थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार सुबह गाजियाबाद के विजयनगर निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार और अक्कूपुकरी निवासी 38 वर्षीय गौरव फिल्म सिटी स्थित एक मीडिया संस्थान से नौकरी कर अपने घर लौट रहे थे। सात बजकर 45 मिनट के करीब दोनों जब सेक्टर-62 की ओर जाने वाली एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए एक पिकअप चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। तेज रफ्तार के कारण बाइक दूर जाकर गिरी। इसमें गौरव और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर के चलते दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। इस कारण एलिवेटेड रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी।

आरोपी पिकअप चालक फरार : सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन नोएडा पहुंच गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जिस पिकअप से यह हादसा हुआ वह मदर डेयरी की थी।

रोड पर सीसीटीवी कैमरे नहीं : ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 4.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड पर केवल एक जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। यह कैमरा इस्कॉन मंदिर के पास लगा है। यह कैमरे आईटीएमएस कमांड सेंटर से जुड़ा है। रोड पर लाइटिंग का काम चल रहा है। ऐसे में इस समय यहां कोई भी कैमरा काम नहीं कर रहा है। दोनों पत्रकारों के दफ्तर के लोगों ने बताया कि मनोज अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जाने वाले थे।

निर्धारित गति सीमा को अनदेखा कर रहे चालक

ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया एलिवेटेड पर वाहनों की गति सीमा तय की गई है। इसमें सभी प्रकार के वाहनों की गति सीमा 40 से 60 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। इससे तेज स्पीड में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। भले ही यहां पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित की गई हो, लेकिन लोग यातायात नियमों को ताक पर रख 100 से भी अधिक की गति में वाहन चला रहे हैं।

एलिवेटेड रोड पर पूर्व में हुए हादसे

● 7 जनवरी 2022 : एलिवेटेड पर रात 1230 बजे के करीब तीन कारें आपस में टकरा गई। इसमें तीनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार चला रहे एक युवक को चोट भी आई।

● 25 अक्टूबर 2022 : सेक्टर-18 से सेक्टर 60 की तरफ जा रही कार ने एनटीपीसी के पास एलिवेटेड रोड के ऊपर खड़ी कार में मारी टक्कर। हादसे में दोनों कारे छतिग्रस्त हो गई। कार सवार दो लोग घायल।

● 22 मई 2022 : इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटेड रोड पर एक सड़क हादसे में दो कारों में आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घंटों यातायात बाधित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *