प्रियंका गांधी के जनता से 6 वादे- गैस सिलेंडर 500 में, 100 यूनिट बिजली माफ
जबलपुर
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने जबलपुर से विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने अपने चुनावी संबोधन में जनता से 6 वादे भी किए. प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए प्रदेश की जनता से ताबड़तोड़ 6 वादे कर डाले. उन्होंने मुफ्त बिजली से लेकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक की बात कही. इसके माध्यम से कांग्रेस नेता ने युवाओं, महिलाओं, किसानों समेत अन्य तबकों को साधने की कोशिश की.
प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। उन्होने जबलपुर में कहा कि ‘ये वो गारंटी है जिसे कांग्रेस 100 प्रतिशत लागू करेगी और ये मेरा वादा है आप सबसे।’ उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये देंगे, गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिया जाएगा, 100 यूनिट बिजली सबसे लिए माफ होगी और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ होगा। इसी के साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।’
प्रियंका ने कहा, आपके साथ पिछले 18 साल से गलत हो रहा है। आपका इस्तेमाल हो रहा है। आपका शोषण हो रहा है। धन-बल से जनादेश को कुचला जाता है। पिछली बार आपने हमारी सरकार बनाई थी, लेकिन जोड़-तोड़ और पैसे से भाजपा के लोगों ने हमारी सरकार तोड़ी और अपनी बना ली।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर के शहीद स्मारक (गोलबाजार) में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि दो तरह की सरकार होती है..एक जिनकी आस्था जनता में होती है और दूसरी जिनकी आस्था सत्ता में होती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की आस्था हमेशा से जनता में रही है और उसने ये साबित करते दिखाया है। उन्होने जनता से आह्वान किया कि बहुत हो गया भ्रष्टाचार, जनता को गुमराह करने का काम बहुत हो गया । अब अपना वोट अपने पक्ष में डालिये। उन्होने कहा कि सिर्फ चुनाव के कारण मैं किसी की आलोचना करने नहीं आई हूं..मैं आपको जागरूक करने आई हूं। मैं आपसे वोट मांगने नहीं आई हूं..मैं आपसे जागरूकता मांगने आई हूं। प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे परिवार के सदस्यों ने इस देश को बनाने के लिए अपना खून दिया है और मैं जानती हूं कि निर्माण में कितना संघर्ष है। उन्होने कहा कि मैं चाहती हूं कि आपको सच्चाई दिखे और इस सच्चाई के आधार पर आप अपना वोट डालें।