शराबी ड्राइवरों के विरूद्ध जांच अभियान में 52 शराबी चालक पकड़ाए
कांकेर
जिले में शराबी ड्राइवरों के विरूद्ध पुलिस ने अभियान चलाया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शराबी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद जिले भर के थानों ने सख्ती शुरू कर दी है। पहले दिन कांकेर, अंतागढ़ समेत कई जगहों पर पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू किया, इस दौरान 52 शराबी चालक पकड़ाए। जिनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराबी ड्राइवरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि जिले में रोजाना सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं, जिसमे लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसे देखते हुए सभी थानों में एल्कोमीटर मशीन सौंपी गई है। नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर 06 माह तक की जेल और 10 हजार रुपए जुमार्ने का प्रावधान है। वहीं दोबारा पकड़े जाने पर 02 साल तक की जेल और 15 हजार रुपए तक का जुमार्ना हो सकता है।