शाओमी के अपकमिंग पैड 6 लॉन्च से पहले सस्ता हो गया शाओमी पैड 5
नई दिल्ली
शाओमी का नया पैड भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इसे 13 जून को लॉन्च किया जाएगा। शाओमी के अपकमिंग पैड में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस पैड में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। शाओमी पैड 6 लॉन्च के पहले शाओमी ने अपने पैड 5 की कीमत को कम कर दिया है।
शाओमी पैड 5 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। फोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कमी की गई है। ऐसे में 128 जीबी मॉडल को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही 256GB वेरिएंट को 28,499 रुपये में खरीद पाएंगे। वही आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 2,000 रुपये की इंस्टैंट छूट का लुत्फ उठा पाएंगे। पैड कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा।
शाओमी पैड 5 के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी पैड 5 में 10.95 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले WQHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। पैड में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पीक ब्राइटनेस 650 निट्स होगा। पैड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 सपोर्ट के साथ आएगा। पैड एंड्रॉइड 11 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।इसमें 8,720mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। पैड में 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। पैड में ड्यूल वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है।