Xiaomi की सुपर सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली

Xiaomi ने Super Saver सेल की घोषणा की है। यह सेल 14 जून तक चलेगी। यह सेल Mi.com, Mi Home, Flipkart और Amazon पर आयोजित की गई है। इस दौरान शानदार डील, एक्सचेंज और बैंक ऑफर समेत कई अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ये ऑफर्स स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट होम्स और एआईओटी इकोसिस्टम कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर दिए जा रहे हैं।

Xiaomi सुपर सेवर सेल पर मिल रहे ऑफर्स:
Xiaomi 12 Pro को 42,999 रुपये कम में उपलब्ध कराया गया है। Redmi K50i 19,499 रुपये में उपलब्ध होगा। Xiaomi Pad 5 और Redmi Pad जैसे टैबलेट क्रमशः 23,999 रुपये और 13,749 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे। Xiaomi और Redmi स्मार्ट टीवी 27,000 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कंपनी लैपटॉप पर भी डिस्काउंट दे रही है।

Xiaomi India Play और Win सहित Mi.com पर कई कॉन्टैस्ट चल रहे हैं जिसमें Xiaomi Trimmer 2C, Redmi Watch 2 Lite और Redmi राइटिंग पैड जैसे प्रोडक्ट्स को जीता जा सकता है। इसके अलावा लाइटनिंग डील भी आयोजित की जाएगी। हर दिन शाम 5 बजे 80 फीसद तक डिस्काउंट दिया जाएगा। हर दिन दोपहर 12 बजे और 6 बजे 75 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

कंपनी एमआई एक्सटेंडेड वारंटी, एमआई स्क्रीन प्रोटेक्ट और एमआई कंप्लीट प्रोटेक्ट जैसे डिवाइस केयर प्लान्स पर भी 25 फीसद का डिस्काउंट दे रही है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI कार्ड यूजर्स को 8,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, HDFC कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *