महिलाओं को हनुमान जी की पूजा करते समय, 3 बातों का रखना चाहिए विशेष ध्यान

हिंदू धर्म को मानने वाले अधिकतर लोग हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं. माना जाता है कि बजरंगबली की कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए तमाम लोग मंगलवार के दिन उनकी पूजा आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. ऐसा करने से संकटमोचन उनके हर संकट को दूर करते हैं. अक्सर आपने सुना होगा की हनुमान जी की पूजा पुरुष ही करते हैं, लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखते हुए महिलाएं भी राम भक्त हनुमान की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकती हैं.

1. ना छुएं मूर्ति

प्रचलित मान्यता के अनुसार महिलाओं को हनुमान जी की मूर्ति छूने की मनाही होती है. धार्मिक ग्रंथों में वर्णन मिलता है कि बाल ब्रह्मचारी हैं. इसी वजह से यह मान लिया गया है कि महिलाएं हनुमान जी की पूजा नहीं कर सकती. जबकि महिलाएं हनुमान जी की पूजा दूर से कर सकती हैं उनकी मूर्ति को स्पर्श किए बिना.

2. ना झुकाएं सिर

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कलयुग के देवता कहे जाने वाले पवन पुत्र हनुमान जी के सामने कोई भी महिला सिर नहीं झुकाती. ऐसा इसलिए क्योंकि बजरंगबली खुद देवी सीता को माता मानते हुए उनके सामने सिर झुकाते हैं और वे हर उम्र की महिलाओं को मां समान ही मानते हैं. वे नहीं चाहते कि कोई भी महिला उनके सामने सिर झुकाए. जब भी बजरंगबली की पूजा करें इस बात का ध्यान रखें कि उनके सामने सिर ना झुकाते हुए दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें और भूल चूक की माफी मांग लें.

3. जल ना चढ़ाएं

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी देवताओं की प्रतिमा पर जल अर्पित करना एक संस्कार के रूप में गिना जाता है. पूजा ने सबसे पहले जल अर्पित करते हैं इसका आरंभ किया जाता है. एक तरह से इसे स्नान के रूप में देखा जाता है इसलिए महिलाएं इस बात का ध्यान रखें हनुमान जी को ना तो जल अर्पित करें और ना ही उन पर वस्त्र अर्पित करें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *